Abhi Bharat

चाईबासा : मगदा गौड़ महासंघ ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संतोष वर्मा

https://youtu.be/IuDnSmjxFzo

चाईबासा में मगदा गौड़ समाज के द्वारा सोमवार को चाईबासा के कुजू नदी के तट पर आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम के बैनर तले मगदा गौड़ समाज के लोगों नें जम्मू काशमीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमाला में शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान के लिए जहां दो मिनट का मौन रखा गया वहीं श्रद्वाजंली भी दी गई. साथ ही साथ देश के सर्वश्रेष्ठ पीएलभी सदस्य बसंती गोप एवं समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष स्व प्रेम नारायण गोप को भी श्रद्वांजली दी गई.

इस अवसर पर स्व पीएन गोप की पत्नी अनिता गोप को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मगदा गौड़ महासंघ द्वारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.वहीं समाज का विकास तथा अपनी संस्कृति व भाषा कि पहचान के लिए भी जोरद्वार रूप से अवाज उठाई.

वक्ताओं ने कहा कि आज जिस तरह आदिवासी हो समाज अपनी भाषा को देश की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रही है, उसी तरह हम सभी गौड़ जाती है और हमारी भी अपनी भाषा है लिपी है तो क्यों सरकार हमें भी गौड़ जाती के लोगों का भाषा को संविधान में जोड़ा जा रहा है और हमारी भाषा को संविधान में शामील की जा रही है. इसलिए हम गौड़ जाती के लोग एकत्रित हो और अपनी भाषा, सभ्यता और संस्कृति को बचाने व पहचान के लिए आंदोलन करें. साथ ही यह भी कहा गया कि आज गौड़ समाज के द्वारा कई समाजिक कार्य कर रही है.गौड़ समाज भी महाराजा अशोक सम्राट के वंशज है, हमें भी अपनी भाषा और पहचान के लिए अस्तितव की लड़ाई लड़नी होगी.

उक्त पारिवारिक मिलन समारोह सह श्रद्वांजली कार्यक्रम समाज के निर्वतमान कार्यकारी अध्यक भगवान गोप व संगरक्ष नंदलाल गोप के संयुक्त प्रयास से संपन्ना हुआ.मौके पर साईबु गोप, केके गोप, नंदलाल गोप, उपाध्यक्ष सुखदेव गोप, राजु गोप, बसंत गोप,रामचंद्र गोप, दामोदर गोप सुजित गोप समेत हजारों समाज के लोग पुरूष व महिला शामील थे.

You might also like

Comments are closed.