Abhi Bharat

बेगूसराय : जानलेवा बना है बरौनी जंक्शन का प्लेटफार्म

नूर आलम

रेलवे द्वारा बार-बार घोषणा किया जाता है कि रेलयात्रियों को हर तरह का बुनियादी सुविधाएं दी जायेगी. लेकिन बेगूसराय में बरौनी जंक्शन का प्लेटफॉर्म 6, 7, 8, और 9 यात्रियों के लिये जानलेवा साबित हो रहा है. चारों प्लेटफॉर्म में जहां दर्जनों स्थान पर दरारें पर गयी हैं वहीं जंहा तहां प्लेटफार्म धंस गए हैं. जिसके कारण रेलयात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने उतरने के समय पैर प्लेटफार्म के धंसे स्थानों में पड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.

इस प्लेटफार्म के जीर्णोद्धार हेतू स्थानीय रेल अधिकारी सम्वेदनशील नही है. जबकि इस प्लेटफार्म से वैशाली एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस सहित 2 दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और सबारी गाड़ी आती जाती है. इतना ही नही प्रति पखवारे मंडल व जोनल स्तरीय अधिकारियों का निरीक्षण होता रहता है. स्थानीय अधिकारी द्वारा जुगाड़ लगा कर 4 व 5 नम्बर के प्लेटफार्म से लौटा कर ले जाते हैं.

गौरतलब है कि इस प्लेटफार्म का निर्माण कार्य 5 वर्ष पूर्व किया गया था. लेकिन इसके निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री लगाने से जल्द ही प्लेटफार्म में दरारें पड़ गयी और प्लेटफार्म धंस गया. इसके जीर्णोद्धार के प्रति असम्बेदन शीलता रेल यात्रियों के लिये दुर्घटना का सबब बन कर रह गया.

You might also like

Comments are closed.