Abhi Bharat

गोपालगंज : एकडेरवा पंचायत के ओडीएफ घोषित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज के एकडेरवा पंचायत को आज बुधवार को जहा खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित कर दिया गया. वही गोपालगंज जिला प्रशासन ने इस मौके पर शौच से मुक्ति की घोषण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस सम्मान समारोह में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियो और वैसे युवाओ को सम्मानित किया.  जिन्होंने इस पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इस सम्मान समारोह का आयोजन सदर प्रखंड के एकडेरवा पंचायत भवन पर किया गया. जहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए.

सदर प्रखंड के एकडेरवा पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के मौके पर उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्रा ने कहा तीज के व्रत के मौके पर इस पंचायत को ओडीएफ घोषित करना अपने आप में एक अनूठा कार्य है. इस पंचायत को स्वच्छ और सुन्दर रखने के उद्देश्य से पिछले चार महीने से मोर्निंग और इवनिंग फोल्लोअप किया जा रहा था. खुले में शौच से मुक्ति के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे. जिसके फलस्वरूप यह पंचायत आज ओडीएफ हुआ है. डीडीसी ने कहा की जिले के कई पंचायत पूर्व में ही ओडीएफ घोषित किये जा चुके है. अब आगामी 02 अक्टूबर को इस जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है. इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद व राजद जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अरुण सिंह के अलावा कई जनप्रतिनिधियो ने ग्रामीणों को सम्मानित किया.

You might also like

Comments are closed.