छपरा : रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहे व्यवसाई अमरेंद्र सिंह और उनके चचेरे भाई शंभूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

छपरा/सारण || जिले से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों ने गोदरेज शोरूम संचालक और छपरा रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहे अमरेंद्र कुमार सिंह और उनके चचेरे भाई शंभूनाथ सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं लोग स्तब्ध और सकते में हैं.
बता दें कि 45 वर्षीय अमरेंद्र सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर, के निवासी थे. मंगलवार की शाम अपने चचेरे भाई इसुआपुर निवासी शंभूनाथ सिंह के साथ बाइक से अपने गोदरेज शोरूम से घर लौट रहे थे. जैसे हीं वे प्रभुनाथ नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े, जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
वहीं गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उनके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).