Abhi Bharat

कैमूर : उत्कर्ष बैंक के क्रेडिट ऑफिसर से लूट मामले में लूटकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार, दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां गत 9 मई को दिन दहाड़े उत्कर्ष बैंक के क्रेडिट ऑफिसर से दो बाइक सवार अपराधियों ने 28 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइवरी लाइसेंस सहित कई कागजात लूट कर भाग निकले. यह घटना दुर्गावती थाना के मंसूरपुर में हुई थी. जिसके बाद बैंक कर्मी ने दुर्गावती थाने में मामला दर्ज कराई थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और वैज्ञानिक अनुसंधान से पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड तैसिफ खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसमें घटना को स्वीकार किया, साथ हीं घटना में शामिल दो लोगों का भी नाम बताया.

वहीं उसके पास से पांच हजार रुपया नगद एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और बिना नम्बर प्लेट का पल्सर बरामद किया गया. दो लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार में बताया कि घटना 9 मई को सुबह की है, जब उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के क्रेडिट ऑफिसर बैंक जा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनसे 28 हजार रुपया, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड सहित कई कागजात लूट लिया और भाग निकले.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए बैंक कर्मी द्वारा दुर्गावती थाना में आवेदन दिया गया. जिसके बाद दुर्गावती थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान किया गया तो घटना के मास्टरमाइंड तौसीफ खान को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पांच हजार रुपया कैश, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और बिना नम्बर प्लेट का पल्सर बरामद किया गया. साथ हीं उसने दो लोगो का नाम बताया जो घटना में शामिल थे. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply