पटना : शायर जॉन एलिया की जयंती मनी
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में गुरूवार प्रसिद्ध शायर जॉन एलिया की 86वीं जयंती मनाई गयी. आशियाना-दीघा रोड स्थित रॉयल हशमत विला में आयोजित इस जयंती कार्यक्रम में शायरों और कवियों ने एक गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ शायर संजय कुमार कुंदन ने कहा कि आज जॉन एलिया विश्व भर में अपनी सादाबयानी के लिए बहुत ही लोकप्रिय हैं. उनकी ग़ज़लों में मनुष्य का स्वाभिमान, एक गहरा दर्द, विभाजन का दुःख और बहुत छोटे छोटे एहसासात को जीवंत करने का हुनर है. वहीं शायर और अफसानानिगार कासिम ख़ुर्शीद ने कहा कि जॉन एलिया हिन्दो-पाक अमन के सबसे बड़े प्रतीक के रूप में माने जाने वाले ऐसे शायर हैं जो दोनों मुल्कों के लिए यकशां तौर पर मक़बूल और हर दिल अज़ीज़ हैं. जबकि शायर समीर परिमल ने बताया कि अमरोहा (यूपी) में जन्मे जॉन एलिया का दिल पाकिस्तान जाने के बावजूद हिन्दोस्तान के लिए धड़कता था.
इस काव्य-गोष्ठी में क़ासिम ख़ुर्शीद, संजय कुमार कुंदन, कवि घनश्याम, नीलांशु रंजन, समीर परिमल, रामनाथ शोधार्थी, ज्योति ‘स्पर्श’, गणेश जी बाग़ी, ओसामा खान, उत्कर्ष आनंद, कुंदन आनंद, अक्स समस्तीपुरी, डॉ रानी श्रीवास्तव, नेहा नारायण, असमुरारीनंदन मिश्र आदि ने जॉन एलिया की ग़ज़लें और अपनी रचनाएँ सुनाईं. कार्यक्रम का संचालन ओसामा खान ने किया.
Comments are closed.