नालंदा : विशेष निगरानी इकाई ने एससी-एसटी थाना के अवर निरीक्षक अरुण पासवान को 14 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां विशेष निगरानी इकाई पटना ने एससी/एसटी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान को 14 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. नालंदा एससी-एसटी थाना में तैनात अरुण पासवान एक केस में 40 हजार रुपए घुस मांग रहे थे, जिसकी प्रथम किस्त 14 हजार रुपए दी गई. नगद के साथ अधिकारी को टीम ने पकड़ लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, विशेष निगरानी इकाई की टीम ने 4 मार्च को मामला दर्ज किया और 5 मार्च को दारोगा अरुण पासवान को 14 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया कि उसके ऊपर 2023 में फर्जी तरीके से एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा किया गया था. इसी मुकदमे को रफा-दफा करने के एवज में चालीस हजार रुपया डिमांड किया गया था. पीड़ित ने बताया चालीस हजार रुपया की मांग को लेकर दरोगा अरुण पासवान हिल्सा के मिया बीघा घर पर जाकर गाली गलौज करता था. पीड़ित पटना जिले में जीविका में प्रशिक्षक के पद पर तैनात है. पिछले एक साल से लगातार रूपए को लेकर तनाव दिया जा रहा था, जिसके बाद इसकी सूचना विशेष निगरानी विभाग को दी गई.
वहीं विशेष निगरानी टीम के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि एससी एसटी थाना पदस्थापित एस आई अरुण कुमार को 14 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.