Abhi Bharat

सीवान : शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी प्रशांत पुष्कर के घर में लाखों की चोरी, एजेंसी द्वारा भेजे गए दो नेपाली नौकरों ने दिया वारदात को अंजाम

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसाई और कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर के घर में नेपाल से आए नौकरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दो नेपाली नौकरों ने घरवालों को खाने में नशे की दवा खिलाकर 50 लाख से ज्यादा की चोरी कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित शांति वट वृक्ष के पास की है.

बताया जाता है कि नेपाली नौकरों ने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर, उनके पिताजी मृत्युंजय कुमार उर्फ बच्चा बाबू, उनकी मां और एक झारखंड का निवासी नौकर अगस्ती को नशा खिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. चोरी का आरोप कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर ने नेपाल निवासी घर के नौकर सूजन कुमार और कृष्ण पंडित पर लगाया है. प्रशांत पुष्कर ने बताया कि पहले नेपाल का रहने वाला अभिषेक यहां काम करता था, दिसंबर महीने में अभिषेक ने बताया कि उसका वीजा आ गया है वो अब विदेश जा रहा है. इसके बाद प्रशांत पुष्कर ने नई दिल्ली में लेबर सप्लायर एजेंसी एसके मेड कंपनी से संपर्क किया. कंपनी ने नेपाल के निवासी दो युवक 25 वर्षीय सूजन कुमार और 26 वर्षीय कृष्ण पंडित को यहां काम करने के लिए भेजा. ये दोनो घर में झाडू, पोंछा से लेकर हर काम करते थे. वहीं घर में रसोईयां का काम करने वाली ज्योति ने बताया कि सोमवार की रात खाना बनाकर मालिक को देने जा रही थी, तभी सूजन ने बोला कि आज वह मालिक को खाना देगा, इस पर ज्योति ने मना किया तो उसने कहा कि मालिक से बात हो गई है. फिर सूजन ने कहा कि वह नहाकर कर पूजा करने के बाद ही खाना देने जायेगा, इसके बाद ज्योति वहां से चली गई.

बताया जाता है करीब 50 लाख से ज्यादा की चोरी की घटना हुई है. हीरा, सोना, चांदी के सामानों की चोरी की बातें सामने आ रही है. घटना के बाद दोनो नेपाली नौकर सूजन और कृष्ण भी गायब हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर थाना के एएसआई अरुण कुमार महतो ने बताया कि चोरी के घटना की सूचना मिली है. बड़ी चोरी की घटना हुई है. नशा खिलाकर चोरी की घटना नेपाल से आए दो लोगों के द्वारा किया गया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.