कैमूर : मारुति कार में छिपाकर ले जाई जा रही 239 पीस शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
कैमूर में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के अधार पर मारुति वैन में छुपाकर ले जाई जा रही शराब को चैनपुर के केवा नहर के पास से जप्त किया है. इसके साथ ही वाहन चालक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनिनार गांव निवासी शिव नारायण साह का पुत्र रविन्द्र कुमार बताया जाता है.
इस संबंध में उत्पाद विभाग के एएसआई ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की मारूति में उत्तर प्रदेश से अंग्रेज़ी शराब छिपाकर ले जाई जा रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की पुलीस के द्वारा जांच अभियान शुरू कर दिया गया. वहीं चैनपुर के केवा के पास यूपी के तहत से आ रही लाल वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो तो मारुति के पिछले गेट में छिपाकर 8 pm टेट्रा पैक शराब रखा हुआ था, जिसे पुलीस द्वारा जप्त करते हुए वाहन सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं जब शराब की गिनती की गई तो 239 पीस शराब का पैकेट पाया गया है एमएम जिसके बाद पुलीस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.