Abhi Bharat

चाईबासा : बंदगांव पुलिस ने पीएलएफआई सदस्य को किया गिरफ्तार

चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बंदगांव पुलिस ने पीएलएफआई के एक सदस्य को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ लिया. वहीं अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर एरिया कमांडर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

मिली जानकारी के मुताबिक, बंदगांव थाना प्रभारी राहुल कुमार मुर्मू पुअनि को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- ईटीश्रीजन में पीएलएफआई के एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लम्बु अपने दस्ता सदस्यो के साथ भ्रमणशील है एवं किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इस आशय का सनहा दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया तथा उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसके उपरान्त बंदगांव थाना अन्तर्गत ग्राम ईटीश्रीजन में छापामारी की गयी. इसी क्रम में एक व्यक्ति जो मोटरसाईकिल से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे छापामारी दल के द्वारा पकड़ लिया गया. परन्तु बाकी लोग अंधेरा एवं जंगल का लाभ उठाकर भाग गये.

पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम जोटो साण्डी पुर्ती, उम्र करीब 21 वर्ष, पे स्व मंगरा साण्डी पुर्ती, सा- बॉगुरकेल, थाना- बंदगांव, जिला- प सिंहभुम चाईबासा बताया. पकड़ाये व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतुस, एक पीएलएफआई चंदा रसिद तथा एक मोटरसाईकिल बरामद कर विधिवत जप्त किया गया. पकड़ाये व्यक्ति जोटो साण्डी पुर्ती के निशानदेही पर ग्राम जिकिलता स्थित लोआबेड़ा जंगल से झाड़ियों में छिपा कर रखा गया एक मोटरसाईकिल, पत्तों के नीचे छिपाकर रखा गया एक दो नाली बंदुक एवं एक जिंदा कारतूस बरामद कर विधिवत जप्त किया गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.