बेतिया : एसबीआई के टोला मलाई शाखा में 10 लाख की लूट, पुलिस ने लूट की रकम के साथ पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार
बेतिया से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को बैरिया थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 10 लाख रुपए लूट लिए. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की रकम के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि सुबह करीब 11:30 बजे भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में छः की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के अंदर घुसकर सबसे पहले सीसीटीवी सिस्टम को उखाड़ दिया और फिर बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने बैंक मैनेजर और कैशियर की पिटाई भी की. लूटपाट कर जाते समय अपराधियों ने बैंक के अंदर फायरिंग किया और बैंक के बाहर फायरिंग करते हुए श्रीनगर थाना की ओर फरार हो गए.
वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, बैरिया थाना, नगर थाना, श्रीनगर थाना की पुलिस पहुंची. वहीं बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने तुरंत पुलिस की टीम गठित की. जिसके बाद चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की रकम के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.