Abhi Bharat

नालंदा : अभिनेत्री नीतू चंद्रा पहुंची राजगीर, कहा- फ़िल्म शूटिंग के लिए राजगीर अनोखी जगह

गरम मसाला, नो प्रॉब्लम, अपार्टमेंट जैसे सफल बॉलीवुड मूवी में अपनी अदा का जलबा दिखा चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा मंगलवार को राजगीर पहुंची. जहां, उन्होंने नेचर सफारी, जू सफारी व स्काई वॉक का भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां तक मैं राजगीर के प्राकृतिक नजारा को देखी हूं, यह जगह आने वाले दिनों में डिजनीलैंड से कम नहीं होगा. प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यह जगह फिल्म शूटिंग के लिए बहुत बेहतर है. हमारा भी प्रोडक्शन हाउस है. बिहार के ऊपर बनने वाली फिल्मों की शूटिंग हम यही करेगें.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं और वे विभिन्न जिलों में जाकर वहां के बारे में बारीकियों से जान रही हैं. उन्होंने बताया कि बिहार अपने आप में एक खास जगह है. आप यदि किसी मुद्दे या क्षेत्र को लेकर मूवी बनाना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में पूरी तरह से जान लें. तब ही आप बेहतर मूवी बना सकते हैं. इसी कारण हम वैसे जगहों पर जा रहे हैं जो बिहार में चर्चित है. इसी को लेकर आज में राजगीर आई हूं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.