नालंदा : कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने चादरपोशी और लंगोट अर्पण कर देशवासियों के लिए मांगी दुआएं, जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया अभिनंदन
नालंदा में बुधवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के नालंदा आगमन के दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखा गया. कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के दूसरे दिन कारगिल चौक से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसके तहत सबसे पहले गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल के तहत बड़ी दरगाह स्थित हजरत मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी तो बाबा मणिराम के अखाड़ा पर लंगोट अर्पण किया गया.
बता दें कि पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया था. वहीं इस्पात मंत्री के स्वागत में सड़को पर खड़े दिखाई दिए. ढोल नगाड़े की धुन पर कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में जुटे रहे. सिर्फ जदयू ही नहीं भाजपा के लोग भी केंद्रीय मंत्री के नालंदा आगमन पर फूल माला लिए स्वागत करते हुए देखे गए. बिहार शरीफ सहित पूरे नालंदा को इस्पात मंत्री के स्वागत में बैनर पोस्टर और तोरण द्वार से पाट दिया गया.
इस मौके पर मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि रहुई की जनता से हमारे नेता नीतीश बाबू का काफी लगाब रहा है. उन्होंने राजनीति की शुरूआत की थी. पहली बार वे यहीं से विधानसभा गए थे और फिर कभी वापस मुड़ कर नहीं देखा. इसके लिए मैं रहुई की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. हमसबों का नेता नीतीश कुमार ही है. पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.