चाईबासा : रक्तदान शिविर को लेकर बैठक
चाईबासा रविवार को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय डुमरिया में आयोजन किये जा रहे रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बबलु सुन्डी की अध्यक्षता में बैठक किया गया. तैयारी कमिटि के अंतर्गत विभिन्न उपसमिति के पदाधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा किया गया.
बता दें कि एमजीएम बल्ड बैंक जमशेदपुर के मेडिकल टीम द्वारा रक्तदाताओं से ब्लड लिया जाना है. रक्तदाताओं के लिए नाश्ता के रूप में ब्रेड, केला, चाय-कॉफी और भोजन-पानी का व्यवस्था किया गया है. रक्तदाताओं को सम्मान के लिये बिरसा युवा सेवा समिति एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा और रक्तदाताओं को जरूरत के समय में रक्त की उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त बैठक के माध्यम से रक्तदाताओं को नये-नये रक्तदाताओं को संपर्क किया गया. आवागमन की सुविधा के लिये वाहन और किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिये दो-दो एम्बुलेंस वाहन और मेडिकल टीम का व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है.
कार्यक्रम को लेकर परिसर की साफ-सफाई और बिजली-पानी की व्यस्था के बारे में भी आयोजन कमिटि की ओर से जायजा लिया गया. बैठक में मदन बोदरा, सुशील सवैंया, प्रेमी सिंह बोदरा, शिमल टूडू, मधु नायक, गब्बरसिंह हेम्ब्रम, शंकर सिदु, मुकुन्द नायक, राजेश बानरा सहित बियुसेस, नारा, टीएफए, प्रबंध एवं मिलन चारिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.