चाईबासा : बढ़ती महंगाई के खिलाफ जगन्नाथपुर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
चाईबासा में सोमवार को देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस ने जगन्नाथपुर में केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष दिव्य रंजन बेहरा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस ने गली गली में शोर है चौकीदार चोर है, उज्ज्वला गैस धोखा था गरीबों से मंहगा गैस भरवाना है, जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है, के गगनचुंबी नारों के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ठीक कहते हैं कि मोदी सरकार “हम दो हमारे दो” का विकास में लगे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की उज्ज्वला योजना भी गरीबों साथ धोखा है, असल उद्देश्य मंहगा गैस भरवाना था. मोदी उज्ज्वला गैस योजना की सफलता के डींगे मारा करते थे. वह योजना कमर तोड़ मंहगाई के कारण जमीन में दफन हो रही है. मंहगाई के कारण करोड़ों परिवार गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे हैं. देश में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर गरीब से लेकर आज व्यापारी वर्ग परेशान है. देशवासियों के पॉकेट में रोज डाका डाला जा रहा है. भाजपा को यूपीए सरकार के समय महंगाई डायन लगती थी अब मोदी राज में महंगाई डार्लिंग हो गई है. मोदी सरकार में लोगों का इनकम नहीं बढ़ रहा है परंतु पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों के रोजमर्रा की चीजों के दाम जरूर बढ़ गए हैं. मोदी के अच्छे दिन का वादा जुमला था इनका देश को लूटना ही मकसद था. मोदी सरकार में पूंजीपतियों के करोड़ों-अरबों रुपए का लोन माफ किया जा रहा है. स्विस बैंकों में देश के पूंजीपतियों का धन कोरोना कल में 212% की बढ़ोतरी हो गई है. मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़े बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग जाते हैं. मोदी सरकार इसकी भरपाई देश की गरीब जनता से करवाती है. मोदी की पूंजीपतियों से यारी देश को भारी पड़ रही है. देश की सारी सरकारी संपत्तियों को अंबानी अडानी के हाथों में बेची जा रही है. भाजपा सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचकर आने वाले भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम कर रही है. मंहगाई एवं सरकार की नीतियों से देश के किसान सबसे ज्यादा शोषित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता की पार्टी है. मोदी सरकार के गलत नीतियों का विरोध सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा. विरोध प्रर्दशन में जिला महासचिव पूर्णचंद्र कायम, सदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप सनी देवगम, युवा कांग्रेस के धीरज गागराई, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण नाग, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष राजु कोड़ा, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष चन्द्र शेखर बिरूली एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.