रिश्तों को मजबूत करने के टिप्स
लोगों से मिलना मिलाना जीवन को खुशहाल और रिश्तों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. जीवन में जीने का उत्साह और उल्लास का रंग भर सकता हैं आपका यह छोटा सा कदम.सबको आज की भागती दौड़ती जिन्दगी से समय निकल कर अपने परिवारजनों से जरुर मिलना चाहिए. यह करने से रिश्तों में आई दूरियां को मिटने लगती हैं.
रिश्तों का महत्व
रिश्ते उन महकते फूलों की तरह होते हैं, जो हमारे जीवन में ताजगी और खुशहाली भर देते हैं. रिश्ते न हों तो किसी भी खुशी को जाहिर करने और उसे सैलिब्रेट करने का कोई मतलब नहीं रह जाता. गम हो या खुशी जब तक उसे अपनों के साथ न बांटा जाए उस की महत्ता का पता ही नहीं चलता. रिश्ते ही तो हैं, जो हमें अच्छेबुरे वक्त में संभालते हैं और यह एहसास दिलाते हैं कि हम अकेले नहीं हैं कुछ लोग हमारे साथ हर पल खड़े हैं. यही वजह है कि तीजत्योहारों के समय उन की कमी खलती है. इसलिए अपने रिश्तों को इतना करीबी बनाये की किसी मौके पर ही हम न मिले हमेशा संपर्क बनाये रखे. किसे किस तरह की मदद की जरूरत पड़ जाए कहा नहीं जा सकता, इसलिए जरूरत पड़ने पर दोस्तों और रिश्तेदारों से ही मदद की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब उन से आप के संबंध अच्छे हों. इसलिए उन्हें अपना बनाने के लिए क्यों न पहला कदम आप ही उठाएं. अपने दिल का मैल खत्म कर के सारे गिलेशिकवे भुल कर नए रिश्ते की शुरुआत करें.
काम से समय निकालें
जिंदगी की उधेड़बुन में फंसे रहने के कारण कुछ रिश्ते पीछे रह जाते हैं और फिर हम उन्हें चाह कर भी करीब नहीं ला पाते. उन से हमारा कोई बैर नहीं, बल्कि मधुर संबंध ही थे, फिर भी वे करीब नहीं होते. संयुक्त परिवार में अपनों का साथ खुशियों को और बढ़ा देता था. जहां दादाजी, ताऊ,चाचा,दादी, चाची, ताई, मां सबसे घर भरा रहता था. घरबाहर हर जगह उल्लास ही उल्लास होता था. हम ने अपना बचपन कुछ ऐसे ही जीया है. लेकिन क्या आप नहीं चाहते कि आपके बच्चे भी इन पलों को जिए. अपने बच्चों को भी संयुक्त परिवार का वह रंग दिखाएं, जो हम ने कभी देखा था? ऐसा करना मुश्किल भी नहीं है.
रिश्तों को मजबूत करने के टिप्स
यदि आप बहुत समय से अपने घर नहीं गए हैं, तो समय निकाले और जाये. जब वहां जाये तो मीनमेख न निकालें. कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है, इसलिए लोग उन्हें बुलाने से कतराते हैं.अगर सब लोग एक जगह हैं, तो नैगेटिव बातों से बचें. अच्छीअच्छी पौजिटिव बातें करें. किसी की भी बुराई कर मजा खराब न करें.कभी कभार किसी को जरुरत की सामान गिफ्ट करें गिफ्ट ऐसा हो कि आपका बजट भी बना रहे. पर किसी को फालतू का कुछ भी गिफ्ट न दे, जब भी दे तो लेने वाले को लगे कि उसके पसंद या जरुरत को ध्यान रखा गया है. इससे प्यार बढेगा और रिश्तें सवरेंगे.
Comments are closed.