Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में चौकीदार-दफादार जिला इकाई ने संघ ने की चौकीदार हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के जगतपुरा गांव में रविवार को हुई चौकीदार नागेंद्र प्रसाद की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौकीदार-दफादार जिला इकाई संघ के अध्यक्ष राम उग्रह पासवान ने आगे आकर मृतक चौकीदार नागेंद्र प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की तथा आश्वासन दिया कि किसी भी स्थिति में हत्यारों को बख्शा नहीं जाना है. पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा.

वहीं संघ के जिला सचिव कमलजीत राम ने कहा कि चौकीदार नागेंद्र प्रसाद की मौत साजिश की तहत हुई है, जल्द से जल्द पुलिस को इस संगीन वारदात का उद्भेदन कर कांड में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

वहीं परिजनों की मानें तो नागेंद्र को किसी से कोई दुश्मनी नहीं था वह मिलनसार व्यक्ति था, उसकी हत्या साजिश के तहत की गई है. अब लोगों की नजर उक्त वारदात के उद्भेदन पर टिकी हुई है कि एक चौकीदार की हत्या का मामला है. पुलिस कब तक इस हत्याकांड की खुलासा करती है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करती है.

You might also like

Comments are closed.