Abhi Bharat

चाईबासा : 42 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुली दुकानें

चाईबासा में झारखंड सरकार द्वारा गुरुवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 42 दिनों के लॉकडाउन के बाद गुरुवार से पश्चिमी सिंहभूम जिले में बाजार खुली तो बाजार में रौनक लौट आई है. चाईबासा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों तक मे चहल पहल देखी गई.

बता दें कि 42 दिनों तक लॉकडाउन रहने के कारण दुकानदार काफी परेशान थे. अब जब दुकान खुली है तो सभी ने राहत की सांस ली है. राज्य सरकार के इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया जा रहा है. हालांकि पहले दिन बाजार में लॉकडाउन से पहले जैसी स्थिति नहीं दिखाई दी. लेकिन फिर भी लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. राशन, दवा दुकान, बिल्डिंग मेटेरियल आदि की दुकानें तो लॉकडाउन में भी खुल रही थी. लेकिन सरकार द्वारा कपड़ा, किताब और जूता दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने से दुकानदार काफी खुश नजर आए.

गौरतलब है कि सरकार ने अभी 2 बजे तक ही दुकानों को खोलने की छूट दी है. फिर भी सरकार के इस कदम से दुकानदार काफी खुश हैं. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनका काफ़ी नुकसान तो हुआ है, लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें अब आगे भी तैयार रहना होगा. हम अपनी दुकान खोलेंगे और इसके साथ ही सरकार के हर दिशा निर्देश का पालन करेंगे, ताकि कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.