Abhi Bharat

कैमूर : महिला पहलवान अन्नू गुप्ता ने लोगों के बीच किया मास्क-सैनिटाइजर एवं बिस्किट-पानी का वितरण

कैमूर में यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के आदर्श नुआंव चेकपोस्ट पर बिहार कुमारी का खिताब जीतने वाली महिला कुश्ती खिलाड़ी अन्नू गुप्ता ने दरियादिली दिखाते हुए मास्क, सैनिटाइजर, बिस्किट और पानी का वितरण किया.

बता दें कि महिला पहलवान अन्नू गुप्ता ने दलित बस्ती में भी जाकर गरीब लोगों के बीच मास्क और सेनीटाइजर एवं बिस्किट, पानी का वितरण कर एक मिसाल कायम किया. मास्क वितरण करने के दौरान दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार भी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद दिखे. वहीं उन्होंने मास्क वितरण के दौरान बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अपनी हिफाजत के लिए करने का आग्रह किया.

गौरतलब है कि कुश्ती खिलाड़ी अनू गुप्ता क्षेत्र के आदर्श नुआव गांव की रहने वाली है जो अपने कम उम्र में ही 14 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं. दो बार बिहार कुमारी ने कैमूर केसरी शाहाबाद केसरी का खिताब जीत चुकी है. इनके बुलंद हौसले ने अन्य प्रदेशों के अलावा कैमूर जिले का नाम रोशन किया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.