Abhi Bharat

सीतामढ़ी : एसएसबी के सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

सीतामढ़ी में 51वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी, द्वारा एसएसबी सिविक एक्शन प्रोग्राम के में विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन विशेश्वर रामेश्वर शाही बालिका उच्य विद्यालय सोमवार को किया गया.

बता दें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोलर लालटेन, कीटनाशक छिड़काव मशीन, खेल सामग्री, कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एयर कंडीशनर एवं रेफ्रेजीरेटर रिपेयरिंग प्रशिक्षण, मानव चिकित्सा शिविर के तहत 20 ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ चेकप किया और उसी के अनुसार दवा भी दिया गया. 50 पशुधन को पशु चिकित्सा शिविर के तहत इलाज किया गया था.

इस अवसर पर करिब 15 सीमावर्ती नवयुवक, 1500 स्कुल छात्र तथा 15 सौ सीमावर्ती ग्रामीण लाभांवित हुये. इस शिविर में समाग्री वितरण में भेद भाव की चर्चा चहुओर है. वहीं 51वीं वाहिनी के कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव ने कहा वर्तमान समय मे बच्चों मे पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद के प्रति समान रूप से रुची लेने की अवश्यकता है. इससे बच्चों मे मानसिक व शाररिक विकास होता है, जिससे बच्चे बड़े होकर देश का भविष्य व विकाश मे सहायक होते है.

मौके पर राजन कुमार श्रीवास्तव, कमांडेंट 51 वी वाहिनी, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश झा उर्फ राजू, ने समारोह का उद्घाटन किया डॉ अरुण केआर सिकदर, (जीडीएमओ), डॉ एससी निखदेव, सीओएमडीटी (बीडीओ, सीओ, एनजीओ टीम, चाइल्ड लाइन टीम, सीमा शुल्क एंड एक्साइज, मुखिया, स्कूल के बच्चे, शिक्षक और समापन समय पर राजन कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य धन्यवाद ज्ञापन करते हुये लोगों को जागरूक भी किया. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.