Abhi Bharat

नालंदा : अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

नालंदा में दीपनगर थाना इलाके के एनएच-20 देवीसराय के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार समेत दो लोगों को कुचल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लायी, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अस्पताल पहुंचे परिजनो ने चिकित्सक के नहीं रहने की बात बता जमकर हंगामा किया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि नूरसराय के मकनपुर निवासी राम उचित यादव साइकिल से दूध लेकर देवीसराय आ रहे थे, तभी ट्रक ने उसे रौंदते हुए भागने लगा. इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति को भी ट्रक ने रौंद दिया और ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. वहीं अस्पताल पहुंचे मृत्तक के परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर चिकित्सक मौजूद नहीं थे जिस कारण समय पर इलाज नहीं होने से उनकी मौत हो गयी.

वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह, डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी समेत कई थानों की पुलिस ने अस्पताल पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया और मुआवजे की राशि का चेक दिए जाने पर आक्रोशित शांत हुए. सिविल सर्जन ने चिकित्सक के नहीं रहने की बात से इंकार करते हुए बताया कि चिकित्सक मौके पर मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारी द्वारा जब तक दोनों को अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि ट्रक की पहचान की कोशिश की जा रही है. मृतक एक व्यक्ति की पहचान हो चुकी है जबकि दूसरे की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.