हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत
अतुल सागर
गोपालगंज बुधवार को टूट कर गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा गाँव की है.
मृतक 65 महिला का नाम रामावती देवी है. वह मीरगंज के सिंगहा निवासी राधेश्याम चौबे की पत्नी है. जबकि 13 वर्षीय मासूम बच्चे का नाम राजन कुमार चौबे है. वह अरविन्द चौबे का बेटा है. जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय मासूम ने अपने दादी से घर के पीछे खेत में लगे मकई को तोड़ने की जिद्द की थी. बच्चे की जिद्द पर दादी और पोते जैसे ही खेत में मकई तोड़ने गए तभी खेत में पहले से गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही तड़प तड़पकर मौत हो गयी. बाद में परिजन काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला और हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. जहाँ चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना से आहत पीड़ित परिजनों ने मुआवजा और दोषी विभागीय पदाधिकारियो के खिलाफ कारवाई की मांग की है. मृतक परिजनों के मुताबिक तार गिरने की सुचना पूर्व में बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी गयी थी. बावजूद इसके लापरवाही बरती गयी. जिसकी वजह से दो निर्दोष लोगो की जान चली गयी. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
Comments are closed.