कैमूर : ग्रामीणों ने किया प्रशासन के काफिले पर हमला, सात लोग गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां आरोप के बाद भी पीडीएस दुकान रद्द नहीं करने पर नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के काफिले पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस का जवान जख्मी हो गया. घटना रामगढ़ थाना के छेवरी गांव में घटी, जहां मोहनियां डीएसपी के गाड़ी पर लोगों ने पथराव कर दिया. मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि ग्रामीण ने दो पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन को आवेदन दिया था. आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मोहनियां डीएसपी और एसडीओ वहां पहुँचे थे. एक पीडीएस दुकानदार का दुकान रद्द करने और दूसरे को रद्द नहीं करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद प्रशासन और पब्लिक में झड़प हो गयी, जिसमें एक पुलिस के जवान और एक ग्रामीण घायल हो गए. मामला बिगड़ते देख कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद भी वहां पहुँच गए और फिर सात लोगो को गिरफ्तार किया गया.
वहीं नवनार पंचायत के मुखिया पति का कहना है कि दो पीडीएस दुकानदार पर अनाज में अनियमितता का आरोप लगा था एक दुकानदार का दुकान रद्द करने और दूसरे को रद्द नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया. एसपी ने बताया कि प्रशासन पर हमला करने के आरोप में सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है और दोनों पीडीएस दूकानदारों से भी पूछताछ की जाएगी, आगे की कार्रवाई जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.