नालंदा : बिहारशरीफ में हैंड सेनेटाइजर का निर्माण और पैकिंग कार्य शुरू
नालंदा से एक अच्छी खबर है. कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से निपटने के लिए जहाँ पूरा देश में नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं वहीं बिहारशरीफ में जिला प्रशासन के सहयोग से सूबे में पहली बार हैंड सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है.
बता दें कि बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर नीरा प्लांट में एथनॉल, गिलिसरिन और हाइड्रोऑक्साइड के मिश्रण से हैंड सेनेटाइजर का निर्माण कर पैकेजिंग की जा रही है. उत्पाद विभाग के विजय कुमार ने बताया कि हाजीपुर से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एथनॉल मंगया गया है. इसके बाद गिलिसरिन, हाइड्रोऑक्साइड के मिश्रण से हैंड सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है.
गोदाम प्रबन्धक जगत शरण सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन करीब 2500 बोतलों में इसे यहाँ पैक किया जाएगा. इसे कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव के अलावे नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों के हाथ में डालकर सेनेटाइज किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.