Abhi Bharat

नवादा : शॉर्ट फ़िल्म ललक से अमेरिका और मेक्सिको के बाद अब यूनाइटेड किंगडम में अपना जलवा बिखरेंगे राहुल

कहते हैं कि मेहनत और जुनून के आगे कामयाबी सर झुका ही लेती है. इस बात को सच साबित किया है नवादा जिले के लाल और शान राहुल वर्मा ने. राहुल वर्मा की शॉर्ट फिल्म ललक ने ना सिर्फ अमेरिका में अपना नाम बुलंद किया है बल्कि मेक्सिको के बाद अब यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में अपना जलवा बिखेरेगी.

बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले द लिफ्ट ऑफ सेशंस 2020 के लिए राहुल की फिल्म ललक का चयन हुआ है. कल तक राहुल अपनी फिल्म के द्वारा देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाब थे तो अब विदेशों में भी उनकी कामयाबी दिख रही है. राहुल के सफलता के पीछे संघर्ष काफी रहा है. कभी ट्रेन का डब्बा साफ करने वाले राहुल आज फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमा रहे हैं और नवादा ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि फिल्म ललक की लेखिका रिचा शर्मा हैं, वहीं अभिनित तिवारी, राहत अली और अरुण वर्मा ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्म के प्रड्यूसर मोहम्मद कमरान है. यह फिल्म इस लिहाज से भी खास है क्योंकि इस फिल्म के सभी कलाकारों ने इससे पहले कभी अभिनय नहीं किया था. राहुल ने अपनी जुनून और मेहनत से हर उस सपने को साकार किया है जो कभी वो नवादा जिले के लिए देखते थे.

बतौर निर्देशक राहुल वर्मा कहते हैं तभी मैं सपना देखा करता था कि मुंबई से बाहर अपने जिले में भी फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में एक योगदान दे पाऊं. यहां भी ऐसा वातावरण बना पाऊं ताकि लोग फिल्मों में रुचि ले सके और आज ऐसा लगता है कि वह सपना कुछ हद तक पूरा हुआ है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.