Abhi Bharat

बेतिया : जिलाधिकारी ने की लॉकडाउन में प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा बैठक

बेतिया में शनिवार को कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक की.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति चाहे वह शहरी क्षेत्र में रहते हों या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में भूखा नहीं सोएं, ऐसी व्यवस्था करनी होगी. इस कार्य में सभी पदाधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ लगना होगा. कहीं से भी इस तरह की सूचना आ रही है तो प्राथमिकता के तौर पर भूखे व्यक्ति को खाना पहुुुंचाने की व्यवस्था की जाय. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिवेदनों के हस्ताक्षरित काॅपी का डाॅक्यूमेटेशन करना अति आवश्यक है. प्रतिवेदन बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहने पाये. जिलास्तर पर समर्पित करने वाले प्रतिवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए, सभी प्रतिवेदन पूर्णतः सही और प्रमाणित होने चाहिए.

वहीं आइसोलेशन वार्ड की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा अस्पताल प्रबंधन सभी एचओडी के साथ बैठक कर संतुष्ट हो लें कि अस्पताल में उपलब्ध सारी सुविधाएं शत-प्रतिशत कार्य कर रही हैं या नहीं. अगर अभी भी कोई उपकरण फंक्शल नहीं है तो तुरंत ठीक करा लें. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में दिये गये सभी निदेशों का अनुपालन अचूक रूप से ससमय कर लेना है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विदेश या फिर राज्य के बाहर से आये लोगों की प्राॅपर टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं स्क्रीनिंग का कार्य अविलंब हो जाना चाहिए. इस कार्य में अब किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल को कलेक्ट कर जांच में भेजेने की बात कही. इसके साथ ही क्वारंटिन सेंटरों में रहने वाले व्यक्तियों की फिजिकल जांच पुनः करायी जाय अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भिजवाना सुनिश्चित किया जाय. सिविल सर्जन को पर्सनल हाइजिन कीट्स की समुचित व्यवस्था शीघ्र कर लेेने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डाॅअरूण कुमार सिन्हा, एसडीओ बेतिया व नरकटियागंज एवं पुलिस उपाधीक्षक बेतिया व नरकटियागंज सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहें. (शकील अहमद की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.