Abhi Bharat

कैमूर : कोरोना वायरस को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित, डीएम ने जारी किया फोन नंबर

कैमूर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम तीन शिफ्टों में कार्य करेगा.

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इसकी जानकारी दी और कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया. जो 06189-222233 है. डीएम ने बताया कि कोरोना को लेकर चिंतित होने की बात नहीं है बल्कि उससे बचाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति देश के बाहर से आया हो तो तुरंत अस्पताल में जाँच करा ले. 15 मिनट में एक बार हाथ को अच्छी तरह साफ करें.

वहीं मास्क के सवाल पर डीएम ने कहा कि सभी को मास्क लगाने की जरूरत नही है बल्कि जिस व्यक्ति को कोरोना हुआ हो या आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा रहे है तभी मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि साफ-सफाई से रहे और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर बेझिझक अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.