शराब के नशे में शिक्षक ने मचाया उत्पात, गिरफ्तार किये जाने पर परिजन पुलिस से उलझे
नूर आलम
बेगूसराय में सदर प्रखंड के किल्ली पहाड़पुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गणित के शिक्षक खम्हार निवासी निरंजन कुमार द्वारा शराब पीकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला प्रकाश में आया है.
बताया जाता है कि उक्त शिक्षक द्वारा शराब के नशे की हालत में सदर प्रखंड के बीडीओ को फोन पर गाली-गलौज किया, पूछे जाने पर बताया कि मैं पत्रकार बोल रहा हूं. इसके बाद उक्त नशेड़ी शिक्षक मुफसिल थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की. इसी दौरान बीडीओ द्वारा फोन पर उक्त शिक्षक की शिकायत की गयी, जिसके बाद उक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद बीडीओ ने थाना पहुंचकर उक्त नशेड़ी शिक्षक के विरूद्ध लिखित आवेदन देकर उक्त शिक्षक पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. इसके बाद उक्त शिक्षक को जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने मौजूद डॉक्टर से भी दूर्व्यवहार किया. जांच में उसे शराब के नशे में पाया गया.
इतना ही नहीं अस्पताल से थाना ले जाने के क्रम में शिक्षक के परिजनों द्वारा भी सिटी कार्ड मॉल के समीप गिरफ्तार शिक्षक को जबरन छुड़ाने की कोशिश की गई. इस दौरान पुलिस बल के साथ मारपीट करते हुए पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसके बाद सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने उक्त शराबी को नियंत्रित किया. साथ ही हंगामें में शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.
Comments are closed.