Abhi Bharat

सीवान रेलवे जंक्शन के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा न देख भड़के यात्री सेवा समिति के सदस्य

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को वाराणसी मंडल की रेल यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने रेलवे जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं भी सीसी टीवी कैमरा न देख सुविधा समिति के सदस्य भड़क गए और स्टेशन अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई. वहीं यथा शीघ्र स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया.
रेल यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने कहा कि यह जिला अति संवेदनशील है. यहां के एक पूर्व सांसद तिहाड़ में बंद हैं. यहां सीसी कैमरा तो जरूर होना चाहिए. उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिया कि इसका प्रस्ताव शीघ्र भेजें. समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह और कैलाश नाथ शर्मा ने सबसे पहले प्रतीक्षालय को देखा. इसके बाद भोजनालय का निरीक्षण किया. दोनों की स्थिति पर संतोष जताया. वहीं एक यात्री ने शिकायत की कि चाहे जितनी भी भीड़ हो, यहां मात्र दो टिकट काउंटर ही खोले जाते हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस पर समिति सदस्यों ने निर्देश दिया कि भीड़ बढ़ने पर काउंटर की संख्या उसी हिसाब से बढ़ा दी जानी चाहिए, जिससे लोगों को टिकट लेने में आसानी हो. यात्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया कि ठंडा पानी मिलना बंद हो गया है. जब सदस्य ठंडा पानी वाले नल के पास पहुंचे तो इस शिकायत को सही पाया. इसका कारण पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी आ गई है जल्दी ही ठीक हो जाएगी. इसी स्थान पर दो नल थे. सदस्यों ने सुझाव दिया कि एक नल को दूसरी जगह लगा दिया जाए. जीआरपी से पूछा कि गुमशुदा बच्चों की सूची कहां है. उनका क्या किया जाता है. जीआरपी सूची नहीं दिखा सकी. इस पर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट करने को कहा गया.
वहीं निरीक्षण के समय सदस्यों को बेंच और कूड़ादान एक ही स्थान पर मिला. इसे दूर-दूर करने को कहा गया. खान-पान के कई स्टॉल के लाइसेंस सही नहीं पाए गए. एक व्यक्ति ने केला का छिलका फेंका तो समिति सदस्यों ने तुरंत जुर्माना लगाया.
You might also like

Comments are closed.