Abhi Bharat

चाईबासा : महिला कालेज में तीन दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित, विधायक दीपक बिरुवा ने की शिरकत

चाईबासा में सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल-2020 का आगाज महिला कालेज चाईबासा में हुआ. इस तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय कुलपति डॉ शुक्ला महांती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

महोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि युवा हमारे देश के कर्णधार है. युवाओं की प्रतिभा निखारने का मंच है युवा महोत्सव. दीपक बिरुवा ने युवाओं से कहा कि समय और अवसर बार बार नहीं आता है, इसका सदुपयोग करें और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. आधारभूत संरचना व शिक्षकों की कमी के बावजूद विश्वविद्यालय आगे बढ़ने को कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस राज्य के मुख्यमंत्री भी युवा हैं. वे युवा विशेष पर ध्यान देंगे. वहीं उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर निराकरण कराने की घोषणा की. वहीं कुलपति डॉ शुक्ला महांती ने कहा कि युवा महोत्सव में 19 कालेज से सैकड़ों प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इससे उनमें आपसी पहचान और सौहार्द्र बढ़ेगा. यह मंच युवाओं का है जो उनकी प्रतिभा को निखारता है.

कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ एसएन सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा, डीएसडब्ल्यू डॉ टीसीके रमण, सीसीडीसी डॉ केएन प्रधान, महिला कालेज की प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. वहीं इस मौके पर गुंजन पत्रिका का विमोचन भी किया गया. उदघाटन सत्र के बाद युवाओं के बीच नृत्य, संगीत, विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हुई.

You might also like

Comments are closed.