चाईबासा : पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, हथियार और लेबी पर्चे के साथ एक उग्रवादी गिरफ्तार
चाईबासा पुलिस के लिए रविवार का दिन उपलब्धि भरा रहा। जहां पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी को हथियार और आपत्तिजनक वस्तुओ के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध ड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली की बंदगांव थाना क्षेत्र के सिनको पहाड़ी पर पीएलएफआई अस्थाई कैंप लगा कर रह रहे है और लेवी वसुलने का कार्य कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर आज सिनको पहाड़ी पर पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस और पीएलएफआई सदस्यों के बीच फायरिंग भी हुई, लेकिन पुलिस के द्वारा उग्रवादियों को बैक फूट पर जाने को विवश कर दिया और उग्रवादी सदस्य भाग निकले. हालांकि इस बीच सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक पीएलएफआई सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञात हो कि 18 जनवरी को बंदगाँव थाना के सिनको गाँव के पहाड़ी पर पीएलएफआई संगठन के द्वारा अस्थायी कैम्प बनानकर रहने के सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ 60 बटालियन 2/C राजू डी नायक, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीना, अपर पुलिस अधीक्षक प्रणव झा और सहायक कमाण्डेन्ट बीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पीएलएफआई संगठन के उग्रवादियो के द्वारा फायरिंग किये जाने पर पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गई. उग्रवादियो के भाग जाने पर चलाये गये सर्च अभियान के दौरान सहायक समादेष्टा बीरेन्द्र कुमार द्वारा बुधु बोदरा को पकड़ा गया. बुधु बोदरा के पास से 9 एमएम एक पिस्टल एवं मैगजीन में जिन्दा कारतूस मिले. अस्थायी कैम्प से देशी भरठुआ बंदूक, गोली, पीएलएफआई लेबी वसूलने का पर्चा एवं उनके उपयोग का अन्य सामान भी मिला. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.