बेगूसराय : सीने पर नौ कलश स्थापित कर माता की भक्ति में लीन हुए कन्हैया
नूर आलम
बेगूसराय में रविवार को कलश स्थापन के साथ ही शक्ति की भक्ति करने का महापर्व शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. इस मौके पर बेगूसराय में एक हजार से अधिक जगहों पर कलश स्थापना कर मां भगवती की पूजा अर्चना की जा रही है. नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना किया. इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण दुर्गा मंदिरों के पंडाल निर्माण और सजावट में कुछ बाधाएं आई है, बावजूद इसके हर ओर ‘या देवी सर्वभूतेषु….’ महामंत्र गुंजायमान हो रहा है. लोग श्रद्धा एवं विश्वास के साथ जहां कलश की पूजा कर रहे हैं. वहीं, मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
इधर नवरात्रा के मौके पर कई जगह भक्तजनों ने कठिन साधना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बखरी प्रखंड के परिहारा पुरानी दुर्गा स्थान पर कन्हैया कुमार राय ने मां भगवती को प्रसन्न कर मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए अपने सीने पर नौ कलश स्थापित किया है. जहां कि पुरोहित ने पूरे तंत्रोक्त विधि विधान से कलश स्थापन कराया. कन्हैया नौ दिनों तक लगातार इसी तरह मां की साधना में लीन रहेंगे. वहीं उनकी साधना को देखने के लिए सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं तथा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं.
अन्न जल त्याग कर मां की भक्ति में लीन कन्हैैया ने बताया कि इससे पहले हुए 2014 एवं 2015 में वैष्णवी दुर्गा मंदिर बखरी तथा 2016 में परिहारा दुर्गा स्थान में इस तरह की साधना किया. साधना का एकमात्र उद्देश्य है मां भगवती भारतवासी के साथ-साथ देश के सीमाओं पर मां भारती की रक्षा में लगे वीर सपूतोंं को अपनी छाया प्रदान करते रहेें. इसके अलावा भी कई अन्य जगह भक्तजन अपने-अपने तरीके से कठिन साधना कर मां को प्रसन्न करने में लग गए हैं. फिलहाल, तो गांव से लेकर शहर तक का हर गली, मोहल्ला भक्ति संगीत और वैदिक मंत्रोचार से गुंजायमान हो रहा है.
Comments are closed.