Abhi Bharat

चाईबासा : चेक क्लोनिंग कर सरकारी राशि गबन करने वाला अपराधी हिमांशु शेखर ब्रह्मा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संतोष वर्मा

https://youtu.be/h2QgkiEN06Y

चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेक क्लोनिंग करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा इंद्रजीत माहथा के द्वारा शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि धीरज श्रीवास्तव, पिता मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, उप शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, चाईबासा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त हिमांशु शेखर ब्रहमा, पिता सत्यनारायण बहमा, साकिन सरायकेला, थाना सदर क्योंझर, जिला क्योंझर (उडी़सा) के विरुद्ध डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, सीतामढ़ी (बिहार) का भारतीय स्टेट बैंक, सीतामढ़ी शाखा खाता संख्या-11170849468 निर्गत चेक संख्या 641400 का क्लोनिंग तैयार कर खाते से दिनांक 20 जनवरी 2018 को रुपये 3,88,600 का निकासी कर लिया गया था. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, सीतामढ़ी (बिहार) का भारतीय स्टेट बैंक सीतामंढी शाखा का खाता संख्या 11170849468 से निर्गत कई चेक को क्लोनिंग कर सरकारी राशि का गबन किया गया है. जिसमें से एक चेक संख्या 641400 को क्लोनिंग कर रुपये 3,88,600 का निकासी प्राथमिकीय अभियुक्त हिमांशु शेखर ब्रहमा, द्वारा अपने बैंक खाते में छलपूर्वक ट्रांसफर करने के बाद से अपने घर से फरार रह रहा था.

अभियुक्त हिमांशु शेखर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 3961393020 में क्लोन की गई चेक की उक्त राशि उनके खाता में ट्रांसफर हुई थी और उसी दिन को करीब रुपये एक लाख की निकासी कर ली गयी थी. अभियुक्त हिमांशु शेखर ब्रहमा की गिरफ्तारी हेतु अनुसंधान कर्ता द्वारा उनके घर पर कई बार छापामारी किया गया था परंतु गिरफ्तार नहीं हो पा रहा था. आरक्षी अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा इंद्रजीत माहथा के द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त हिमांशु शेखर ब्रहमा की गिरफ्तारी हेतु अमर कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा के नेतृत्व में छापामारी दल के साथ दिनांक 2 अगस्त 2019 को प्रा०अभियुक्त हिमांशु शेखर ब्राहमा के घर पर स्थानीय सदर थाना क्योंझर के पुलिस पदाधिकारी एवं बोल के साथ ग्राम सारसकोला थाना सदर क्योंझर जिला-क्योंझर (उडी़सा) के घर पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त हिमांशु शेखर ब्रहमा अपने ही घर पर उपस्थित पाया गया. जिसे अनुसंधानकर्ता सअनि राजकुमार शर्मा के द्वारा विधिवत गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार कर गिरफ्तार किया गया.

You might also like

Comments are closed.