चाईबासा : मोनिका मुण्डा हत्याकाण्ड में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल
संतोष वर्मा
चाईबासा जिला के जराईकेला थाना क्षेत्र में विगत 30 जुलाई को हुई मोनिका मुण्डा की हत्या मामले का पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा के दिशा निर्देश पर उद्भेदन किया गया. इस हत्याकाण्ड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मनोहरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठीत छापामारी दल को सफलता मिली.
इस मामले का उद्भेदन करते हुए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि दिनाक 30 जुलाई को सीमोन मुण्डा उम्र 55 वर्ष बालजोड़ा थान केवलांग जिला सुंदरगढ़ ने जरायकेला थाना पर आकर अपने चचेरी बहन मोनिका मूण्डा उम्र 60 वर्ष पती अद्रिसय मूण्डा बालजोड़ा थाना केवलांग ओड़िशा के 23/7/19 को दिन के करीब 12 से 01 बजे तक गायब रहने तथा ग्राम काशीगढ़ के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कर शव को गायब कर देने की बात बतायी गयी थी.
इधर, थाना प्रभारी जराईकेला द्वारा उक्त मामले की सुचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. जिसके आधार पर मोनिका मुण्डा की हत्या में संल्पित अज्ञात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा शव को बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा के आदेशानुरसार मनोहरपुर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रीपाठी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा बुधवार को छापामारी कर मोनिका मुण्डा की हत्या करने वाले एक किशोर तथा हत्या के बाद मोनिका मुण्डा के शव छिपाने में संल्पित मागंरा नाग उम्र 55 वर्ष काशीगढ़ थाना जराईकेला, इसरायल लुगुन उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशान देही पर मोनिका मुण्डा मृतका के क्षतविक्षत शव को बरामद किया गया.
उक्त घटना के संर्दभ में सीमोन मुण्डा के फर्ज ब्यान के आधार पर जराईकेला थाना काण्ड संख्या 02/19 मामला दर्ज किया. मृतका के शव को अंतपरिक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर मंगलवार को ही भेजा जा चुका है. गुरूवार को घटना के अंजाम देने वाले अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया.
Comments are closed.