Abhi Bharat

चाईबासा : आयरन ओर के अवैध कारोबार को रोकने लिए पुलिस और परिवहन विभाग ने शुरू की वाहनों की जांच

संतोष वर्मा

https://youtu.be/WhTcz1G1UKA

ओड़िसा और झारखंड से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से आयरन ओर की ढुलाई कर रहे सैकड़ों ट्रक व ट्रेलर चलाने वाले ट्रास्पोर्टरों के विरुद्ध पश्चिचमी सिंहभूम चाईबासा पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.

बता दें कि अवैध आयरन ओर की ढुलाई से झारखंड सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. जमशेदपुर के ट्रास्पोर्टरों द्वारा बड़बिल व बड़ा जामदा, नोवामुण्डी होते हुए सड़क मार्ग से रोजाना अवैध रूप से आयरन ओर की ढुलाई हो रही है. वहीं आयरन ओर की बड़े पैमाने पर हो रही सड़क मार्ग से कालाबजारी पर शिकंजा कसने के लिए पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा पुलिस और परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी तैयारी के मद्देनजर जिला पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा इन दिनों वृहत पैमाने पर वैसे वाहनों की जांच शुरू कर दी है, जिनसे ओड़िशा से दो नंबर का आयरन ओर सड़क मार्ग से ट्रास्पोर्टरों के माध्यम से बड़बिल, बड़ाजामदा, नोवामुण्डी, हाटगम्हिया, झीकपानी, चाईबासा होते हुए जमशेदपुर ले जाया जा रहा है.

हालांकि जिला पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान में अब तक एक लाख रूपये जुर्माना के तौर पर वसूली गई है. लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. जबकि आयरन ओर के कालाबजारी में जमशेदपुर के ट्रास्पोर्टरों का कारोबार बड़ चढ़ कर फल फुल रहा है.

You might also like

Comments are closed.