कटिहार : चाय व्यवसायी के परिजनों से मिले बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के मंत्री
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार जिला के दुर्गा स्थान स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में 12 जून को दिनदहाड़े चाय व्यवसायी गुरु शरण सिंह के घर में घुसकर अपराधियों द्वारा 12 लाख लूट कर उनकी पत्नी सुरजीत कौर की हत्या कर दी गई थी। घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इस घटना से व्यवसायियों सहित शहर के लोगों में भय का माहौल है. वहीं हत्या को लेकर प्राणपुर के विधायक सह बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह उनके घर पहुंचे. इसी दौरान परिजनों को सांत्वना देते हुए हर हाल में हत्यारों की गिरफ्तारी की बात भी कही.
बता दें कि मंत्री के साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधी कितना भी पहुंच वाला क्यों न हो उसे हर हाल में सजा मिलेगी. उन्होंने परिजनों को दोषी को सजा दिलाने के साथ-साथ लूटी गई 12 लाख रुपये की राशि की बरामदगी का भी भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था कायम है, अगर एक भी घटना घट जाती है तो पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अपराधी के साथ साथ घटना में संलिप्त तमाम लोगों को दबोच उसे सजा दिलाने का कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस घटना से कटिहार शहर काफी दुखी है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए दोषियों को सजा दिलाए ताकि शहरवासियों का विश्वास पुलिस पर कायम रहें.
Comments are closed.