Abhi Bharat

सीवान : हेना शहाब ने सांसद ओमप्रकाश यादव पर 50 करोड़ रुपये बर्बाद करने का लगाया आरोप

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/yDi3kWev_9s

महिलाएं आज किसी से कम नहीं है और वह पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं. यह कहना है सीवान के पूर्व राजद सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और राजद नेत्री हेना शहाब का. सीवान में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेना शहाब ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.

इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए हेना शहाब ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं से अपील की कि वे अपने आप को पुरुषों से किसी मायने में कम नहीं समझे. उन्होंने सभी महिलाओं को अपनी बेटियों और बहनों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ उन्हें शारीरिक रूप से भी मजबूत होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि महिलाएं पढ़ लिख कर अच्छी तालीम हासिल करें और समाज व देश कल्याण में उनकी बराबर की साझेदारी हो. उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी हर महकमे में नौकरी पाने के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति एक सजग होना चाहिए तभी देश तरक्की कर सकता है.

वहीं राजनीतिक परिवेश पर बातचीत करते हुए उन्होंने सीवान के भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव पर जमकर कटाक्ष किया. हेना शहाब ने कहा कि ओम प्रकाश यादव पिछले 10 वर्षों से सीवान के सांसद हैं. इस दरमियान उन्हें प्रतिवर्ष पांच करोड़ के हिसाब से 50 करोड़ रुपए संसदीय क्षेेेत्र के विकास के लिए मिले. लेकिन उन्होंने क्या विकास किया है यह कहीं नहीं दिखता. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कि जिले में बदतर स्थिति है. आज तक वे कभी अस्पताल नहीं गए और न हीं अस्पताल की व्यवस्था पर कोई ध्यान दिया. अगर उन्होंने ध्यान दिया रहता तो जिले में आज ऐसी स्थिति नहीं रहती, गरीब लोगों को इलाज कराने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है.

वहीं उन्होंने कहा कि सांसद ओम प्रकाश यादव जिले का विकास करने के बजाय अपने संसदीय क्षेत्र से अन्यत्र दूसरे जिलों का विकास करने में ज्यादा रुचि रखते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता से लगातार मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि वह कोई चुनावी मुद्दा लेकर जनता के समक्ष नहीं जा रही बल्कि जनता के सुख-दु:ख और हाल-चाल जानने के लिए जनता के समक्ष जा रही हैं.

You might also like

Comments are closed.