कैमूर : बारात में आये ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के नागिन डांस नहीं करने पर बेंजो मास्टर की गोली मारकर हत्या

विशाल कुमार
https://youtu.be/Q9tBEpGLcMk
कैमूर से बड़ी खबर है. जहां बारात में आये ऑर्केस्ट्रा में नर्त्तकी ने नागिन डांस नहीं किया तो एक युवक ने बवाल मचाते हुए बेंजो मास्टर की गोली मारकर हत्या कर डाली. मामला भभुआ के वार्ड नम्बर 6 का है.
बताया जाता है कि बारात रोहतास के बडहरी थाना के करहगर से आई थी. बारात में नाच चल रहा था. जिसमे आठ नर्तकियां ठूमके लगा रही थी. आचानक चंदन सिंह नामक युवक ने फायरिंग करते हुए स्टेज के पास जाकर ददागिरी कर कुर्सी पर बैठ गया. फिर उसने नागिन डांस का फरमाइस कर दिया तो नाच के स्टाफ ने थोडी देर में गवाने कि बात कही. जिससे वह नाराज हो गया और फिर उसने बेंजो मास्टर को गोली मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बेंजो मास्टर की मौत हो गई.
मृत्तके धीरेन्द्र राम अकासी गाँव के अगरेर थाना के रोहतास का रहने वाला था. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अफमद ने बताया कि तत्काल पुलिस मौके से चंदन की बाइक व उसके घर से 11 खोखे और एक तलवार बरामद किया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. वहीं भभुआ बीडीओ ने परिवारीक लाभ के तहत 20 हजार का चेक परिजनों को सौप दिया.
Comments are closed.