नालंदा : बिहार शरीफ में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नीलकंठ नेत्रालय का हुआ शुभारंभ
प्रणय राज
https://youtu.be/PqgD9GqcQ0Y
नालंदा में बिहार शरीफ के नई सराय कॉलेज मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नीलकंठ नेत्रालय का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन टाटा मेडिकल सेंटर कोलकाता के वरीय चिकित्सक डॉ राजीव शरण और वरीय नेत्र चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार द्वारा किया गया. जबकि इस मौके पर डॉ सुजीत कुमार और डॉक्टर दयाल शरण के अलावे जिले के कई चिकित्सक और गणमान्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर अतिथियों ने नीलकंठ नेत्रालय के संचालक डॉ प्रशांत कुमार को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी. आगत अतिथियों का स्वागत डॉ अनुपमा प्रियदर्शनी और डॉक्टर दिव्या प्रदर्शनी के द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यहाँ के लिए गौरव की बात है कि दिल्ली जैसे एम्स हॉस्पिटल को छोड़कर डॉ प्रशांत अपने जिले के लोगों की सेवा करने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई आने वाले समय में या अस्पताल नालंदा का गौरव होगा.
इस अवसर पर डॉ प्रशांत ने बताया कि इस अस्पताल में मोतियाबिंद रेटीना और आंखों से संबंधित सभी जटिल रोगों का इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में लोगों को आंखों की जटिल बीमारी के लिए पटना चेन्नई और दिल्ली का सहारा लेना पड़ता था अब उन मरीजों का इलाज बिहार शरीफ में ही संभव हो सकेगा. जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी.
Comments are closed.