Abhi Bharat

बाढ़ : किराना व्यवसाई को गोली मारने के विरोध में धरने पर बैठे दुकानदार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ में बुधवार को बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास किराना व्यवसायी से लूटपाट के दौरान गोली मारने के विरोध में गुरुवार की सुबह स्टेशन रोड के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद रख एकत्रित होकर स्टेशन चौक पर धरने पर बैठ गए और सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग कर रहे थे. आज सभी व्यवसाइयों ने स्टेशन बाजार बंद करने का लिया है.

जैसे ही बाढ़ थाने को यह सूचना मिली थानाध्यक्ष अबरार अहमद दल बल के साथ स्टेशन बाजार पहुंचे और व्यवसाइयों को समझाने बुझाने मे लगे हैं. व्यवसाई अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है बाढ़ में आये दिन लगातार व्यवसायियों के साथ लूटपाट एवं छिनतई की घटना घट रही है लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. व्यवसायी पलायन कर रहे हैं.व्यवसाइयों में डर का माहौल है. व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रही है. सभी असहाय महसूस कर रहे हैं

विदित हो कि बुधवार को किराना व्यवसाई को रेलवे परिसर में गोली मार दी गई. जिसे गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

You might also like

Comments are closed.