Abhi Bharat

बेगूसराय : पेंशन और छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

नूर आलम

बेगूसराय के गढ़पुरा में बुधवार को वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति समेत विभिन्न तरह के लाभ से वंचित रजौर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंझौल पथ के रजौड़ अखाड़ा के समीप सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण राज नारायण यादव ने बताया कि सभी जगह भ्रष्टाचार चरम पर है. पंचायत के बूढ़ा, बुजुर्ग, विकलांग सभी पेंशन के लिए कभी प्रखंड तो कभी बैंक का चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन कहीं किसी का कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चल रहे बैंक के सीएसपी के कर्मियों का तो अलग ही कारनामा रहता है, अंगूठा लगाकर लोगों के खाते से रुपया के निकासी कर लिया जाता है, लेकिन रुपैया लेने के लिए कल परसों आने की बात कहकर सिर्फ टालमटोल किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुम्हार सो गांव स्थित विधायक के भतीजा की मौत करण से हुई तो उन्हें एक सप्ताह के अंदर चार लाख रुपैया का चेक प्रदान कर दिया गया, जबकि हमारे परिजन बिजली के करंट से मरे तो उन्हें आज तक किसी तरह का सहायता राशि नहीं दिया गया.

वहीं घटना की सूचना पाकर बीडीओ संजीत कुमार, थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्वास्थ सड़क जाम हटाया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों में सुनील यादव, गणपति यादव, कुंदन कुमार, उद्गार साह, चंद्रकला देवी, भगीया देवी, राज मालादेवी, जुल्फी यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण थे.

You might also like

Comments are closed.