रामगढ़ : नेशनल गेम्स मे चयनित तीरंदाज मधुमिता का हुआ स्वागत
खालिद अनवर
रामगढ़ में आगामी अगस्त माह मे होने वाले नेशनल गेम्स 2018 में बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर सिल्ली की मधुमिता कुमारी को घर वापसी पर गृह जिला रामगढ़ के कोठार चौक मे मांडु विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व में विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो रामगगढ़ नगर सचिव निरज मंडल व बिंदेश बेदिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया.
बताते चले की मधुमिता कुमारी रामगढ़ जिले के मांडु प्रखंड स्थित घाटोंटांड निवासी है जो सिल्ली स्थित आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के संरक्षण वाली बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर की प्रशिक्षु है. जिसका चयन आगामी जुलाई माह मे जर्मनी मे होनेवाले तीरंदाजी विश्वकप व अगस्त माह मे इंडोनेशिया मे होनेवाले एशियन गेम्स मे बतौर प्रतिभागी हुआ है. इस प्रकार मधुमिता कुमारी ने अपने कौशल से न केवल स्वयं का अपितु पुरे जिले सूबे व राष्ट्र का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया गया है. इस बाबत मांडु विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने उनका स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि नेशनल गेम्स मे मधुमिता का चयन निश्चय ही रामगढ जिले व सूबे के लिए गौरव का विषय है. इनकी कामयाबी से अन्य खिलाड़ियों को भी उत्साह और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे स्थापित सीसीएल व टाटा प्रबंधन से सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाएंगे साथ ही स्वयं से भी हर संभव मदद को तत्पर हैं. साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर मधुमिता के साथ प्रशिक्षक प्रशिक्षक प्रकाश राम, साथी तीरंदाज कलावती कुमारी, सिम्मी कुमारी, अनुराधा कुमारी व शिशिर महतो शामिल साथ ही स्वागत सम्मान मे अन्य सिन्टू, शैलेंद्र, पप्पू, विजय यादव, चंदन कुमार आदि प्रशंसक उपस्थित थे.
Comments are closed.