रामगढ़ : रैयत विस्थापित प्रभावित मजदूर मोर्चा ने सीसीएल एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिया धरना
खालिद अनवर
रामगढ़ में बुधवार को सीसीएल कुजू एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अपने विभिन्न मांगों को लेकर रैयत विस्थापित प्रभावित मजदुर मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष पारस महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया.
धरने के माध्यम से मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के लचर व्यवस्था व जमीन के बदले नोकरी मुआवजा को लेकर महाप्रबंधक व सीसीएल के अधिकारियों के ऊपर जम कर बरसे. मोर्चा के मांगपत्र में मुख्य रूप से खनन कार्य में काटी गई ज़मीन के बदले नोकरी व मुआवजा, खान सुरक्षा कानून को कोलियारियों में सख्ती के साथ लागु किया जाय, ठेका मजदूरों की उपस्थिति रजिस्टर में नाम दर्ज कर इपीएफ काटा जाय सहित नौ सूत्री मांगपत्र सीसीएल के पदाधिकारी को सौंपा.
धरने में चन्द्रनाथ भाई पटेल, किशोर करमाली, लालचंद महतो, मो सिकंदर, धनेश्वर यादव, सहित मोर्चा के कार्यकर्ताओं के अलावे आस पास के सैंकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण भी मौजूद थे.
Comments are closed.