Abhi Bharat

क्या आपको भी डर लगता है शादी करने से

काफी लड़कियों से आपने भी सुना होगा मैं शादी तभी करूंगी जब मेरा कैरियर सेट हो जाए या मैं कुछ बन जाऊं. ….क्यों डरती हैं शादी करने से बहुत सी लड़कियां?  शायद वह सोचती होंगी कि शादी के बाद जिम्मेदारियां तो आनी ही है ऊपर से रोक-टोक बढ़ेगी सो अलग. सपने कभी पूरे नहीं होंगे और फिर मेरी मर्जी भी नहीं चलेगी. क्या सचमुच…!! आज ऐसा है नहीं आज ऐसा नहीं है,अब तो अधिकांश का यह देखने में आता है कि लड़कियों की काबिलियत ससुराल वालों के सपोर्ट के बाद और निकल कर आती है. ऐसे उदहारण कम नहीं है जहां शादी के बाद किसी लड़की ने अपने कैरियर में एक खास मुकाम हासिल किया हो और उसका परिवार,उसका पति एक स्ट्रांग सपोर्ट बन कर साथ खड़ा रहा. हमेशा साथ रहा और आजादी भी दी, अपनी पत्नी को अपने तरीके से सपने चुनने की और उन्हें पूरा करने की. शादी के बाद लड़की को पति का साथ मिलना एक बहुत बड़े सपोर्ट का काम करता है. मौजूदा दौर में जीवनसाथी की सोच बदली है,और वह पूरी लगन से दिल से यह चाहते हैं कि उसकी पत्नी अपने सपनों को पूरा कर एक मुकाम हासिल करें. आजकल के पति अपनी पत्नी की तरक्की में बराबर के भागीदार बनते हैं. पत्नी की कामयाबी उन्हें गौरव का अहसास कराती है. और फिर एक बार जब पत्नी को पति का सहयोग मिल जाता है तो किसी भी लड़की के सपने पंख लगा कर उड़ने लगते हैं और वह एक नई कहानी लिखती है. पति-पत्नी का प्रोफेशन चाहे अलग हो वह एक दूसरे की जरूरतों को समझते हैं,और समस्याओं का समाधान मिलजुलकर करते हैं और इस तरह उनकी शक्ति दो की नहीं ग्यारह की हो जाती है. और यह सच भी है कि अगर आप अपने सपने को पाने के लिए राह पर अकेले चले उससे बेहतर है कि कोई ऐसा हमसफर चुनें जो आपके हर पल में साथ हो. और हँसते-खिलखिलाते आप अपने मंजिल पर एक साथ खड़े नजर आयें.

You might also like

Comments are closed.