कुशीनगर : पिस्टल, लक्जरी गाड़ी व अंग्रेजी शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय द्वारा छेड़ी गयी अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द के सफल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में शुक्रवार के दिन हाटा पुलिस को सुबह 9 बजे कस्बा के देवरिया मोड़ पर सफलता उस समय हाथ आयी जब शराब, स्प्रीट तस्कर लग्जरी गाड़ी से बिहार जाने के फिराक में थे.
जरिये मुखबिर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हाटा गजेंद्र राय ने अपने टीम के साथ कस्बे के देवरिया मोड़ पर उक्त वाहन की प्रतीक्षा में लगे थे कि वाहन सख्या यु पी 57 ये बी 5754 आते दिखाई दिया. जिसे पुलिस टीम रुकने का इशारा किया कि उक्त गाड़ी में सवार लोगो ने पुलिस पार्टी पर फायर झोका. लेकिन पुलिस टीम बचते बचाते गाड़ी को रोक लिया और उसमे सवार गुलाब यादव पुत्र रामजी यादव निवासी खेड़सरी थाना बड़हलगंज, गोरखपुर और दूसरा नीरज उर्फ सूरज माझी पुत्र महाबीर निवासी वार्ड नम्बर 17 गोपालगंज (बिहार) को पकड़ लिया गया.
वही इन सबका साथी विशाल पुत्र अज्ञात निवासी कररिया थाना गोपालगंज और दूसरा छोटू माझी पुत्र कृष्णा माझी निवासी श्याम सिनेमा वार्ड नम्बर 17 गोपालगंज भागने में सफल हो गये.
बरामद समान
एक लग्जरी कार मय फर्जी नम्बर प्लेट, 21 पेटी क्रेजी रेमियो शराब, चार गेलन में 80 लीटर स्प्रीट, एक पिस्टल315 बोर, एक खोखा, तीन जिंदा (जो नम्बर प्लेट बी आर 28 0005 बरामद हुआ वह फर्जी है जिसे बिहार सिमा में घुसते प्रयोग तस्करो द्वारा करने की बात कबूल किया गया).
बरामद करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक हाटा गजेंद्र राय, उप निरीक्षक महेंद्र, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक रबिन्द्र यादव, आरक्षी ब्रजेश यादव, मनोज सिंह, अमेन्द कुमार सिंह, रामगोपाल यादव.
Comments are closed.