Abhi Bharat

कैमूर : लगातार बारिश से नदिया उफान पर, किसानों को फसल क्षति के साथ आवागमन भी प्रभावित

कैमूर में लागातार बारिश होने से जिले की कई नदियां उफान पर है जिससे किसानों की परेशानी के साथ–साथ आवागमन भी बाधित हो रहा है.

बता दें कि जिले में दुर्गावती, करमनाशा व सुअरा नदी में पानी बढ जाने से किसानों को भारी क्षति हुई है. रामगढ़ क्षेत्र में पड़ने वाली गोरिया नदि में पानी का जल स्तर बढ जाने से चंडेश कलानी पथ पर पानी एक फिट उपर बह रहा है. जिससे खेतो में लगे हजारों हेक्टेयर में धान की फसल बरबाद हो रही है. वहीं आवागमन में भारी परेसानी हो रही है. सड़क पर पानी चढ़ जाने से सड़क दिखाई नही दे रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है. गोरिया नदी की पानी करमनाशा नदी में मिलती है.

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो से हमलोग आवाज उठाते रहे है कि नदी पर पुल बना दिया जाए, पर कोई सुनने वाला नही है. जिससे हर बार बारिश में धान के फसल की भारी क्षति होती है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.