Abhi Bharat

सीवान : सहुली में खेलो इंडियन के तहत फुटबॉल स्टेडियम निर्माण को लेकर अधिकारियों ने की भूखंड की मापी

सीवान में हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान की शुक्रवार को वरीय उप समाहर्ता वृष भानु कुमारी तथा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजीव श्रीवास्तव द्वारा भूखंड की मापी कराई गई.

इस संबद्ध में वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि “खेलो इंडियन” के तहत फुटबॉल स्टेडियम के लिये भूखंड की मापी कराई जा रही है. प्रक्रिया अभी प्राइमरी स्टेज में है. प्रपोजल कला संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा जायेगा. अगर यह खेल मैदान फुटबाल स्टेडियम के मानकों पर खरा उतरता है तो हसनपुरा के खिलाड़ियो व खेल प्रेमियो को बहुत जल्द फुटबॉल स्टेडियम की सौगात मिलेगी.

वहीं हुसैनगंज अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि फुटबाल स्टेडियम के लिये 480 फुट लंबे व 420 फुट चौड़े भूखंड की आवश्यकता है. इसी को लेकर सहुली स्थित खेल मैदान का परिमाप लिया गया है. मौके पर सीआई हुसेनगंज कृष्ण प्रताप गुप्ता, सुदामा यादव, सुजीत यादव, भाई मनोज यादव, मो कैफ, जितेंद्र यादव, राजेश पांडेय, धुरेंद्र यादव, प्रदीप कुमार राम, सुमीत वर्मा, परशुराम पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.