स्पोर्ट्स : सीवान की जूनियर महिला हॉकी टीम राज्य चैंपियनशिप खेलने के लिए हुई पूर्णिया रवाना
अभिषेक श्रीवास्तव
हॉकी बिहार द्वारा पूर्णिया में आयोजित 8 वीं बिहार राज्य जूनियर महिला हाकी चैम्पियनशिप के लिए घोषित सीवान जिले की 16 सदस्यीय टीम कप्तान सिंधु कुमारी के नेतृत्व में रविवार को मैरवा रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई.
बता दें कि सीवान टीम की घोषणा प्रखंड विकास पदाधिकारी मैरवा प्रशांत कुमार के समक्ष हॉकी सीवान के संयोजक संजय पाठक एवं सचिव संगीता देवी ने किया. संगीता देवी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2018 तक पूर्णिया में आयोजित है. चयनित टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शुभकामनायें एवं बधाई दी तथा भारत के राष्ट्रीय खेल को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करने के लिए सचिव संगीता देवी एवं संयोजक संजय पाठक को बधाई दी.
इस दौरान प्रखंड में आये स्वच्छताग्रही टीम के पदाधिकारियों के साथ स्वयं सेवक भी उपस्थित थे. घोषित टीम इस प्रकार है सिंधु कुमारी (कप्तान) अमिशा कुमारी, श्रुति कुमारी, रूबी कुमारी, सिबू कुमारी, सोनाली कुमारी, पायल कुमारी, देवांती कुमारी, सोनालीका कुमारी, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी, जुगनू कुमारी, चंपा कुमारी, साबरा खातुन, बॉबी कुमारी एवं काजल कुमारी शामिल हैं.
वहीं सीवान सचिव संगीता देवी ने बताया कि इस राज्य चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में होगा जो इस महीने के अंतिम सप्ताह में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
टीम के रवाना होने पर उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, इष्टदेव तिवारी, विकास दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, मुनीब अंसारी, रमेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, फुलेना यादव, अमीतेश कुमार सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं.
Comments are closed.