Abhi Bharat

सीवान : अरंडा क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग में सोनबरसा ने बड़हरिया को 38 रन से हराया

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के अरण्डा स्थित खेल मैदान में बुधवार को अरंडा क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग में सोनबरसा ने बडहरिया को 38 रन से हरा दिया.

बता दें कि एसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 16-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच सोनबरसा बनाम बड़हरिया के बीच खेला गया. टॉस बड़हरिया ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोनबरसा टीम के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुये मैच के निर्धारित 16 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कुल 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस दौरान सोनबरसा की तरफ से एक इनिंग में अब तक के सर्वाधिक 23 छक्के समेत दोनों पारियो में कुल 42 छक्के लगे. 219 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़हरिया की टीम मैच के लिये निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मात्र 180 रन ही बना सकी. इस तरह सोनबरसा ने 38 रन से बड़हरिया पर जीत दर्ज की. मैच में 21 गेंद पर 63 रन तथा दो विकेट चटकाने वाले सोनबरसा के सफीक अहमद को अरण्डा के वरिष्ठ क्रिकेटर गफूर अहमद उर्फ भुटेली सिद्दीकी द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। वही 35 गेंद में नौ छक्के व चार चौके की बदौलत 80 रन की धुंआधार पारी खेलने वाले बड़हरिया के राहुल कुमार को यूनिक कोचिंग के डायरेक्टर शौकत अली द्वारा बेस्ट बैट्समैन का पुरुस्कार दिया गया.

मैच की एम्पायरिंग इमरानुल हक फारूकी व नजमुल हक फारूकी, कमेंट्री नाहिद व उमैर तथा स्कोरिंग शब्बू व समीर ने की. मौके पर टूर्नामेंट के संचालक नदीम अख्तर, निवेदक मुजफ्फर सबा उर्फ शेख गुड्डू, बब्लू शेख, एमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष परवेज सिवानी, राजद के पंचायत सचिव नूर आलम, रिजवान अनवर, शाहबाज अली, इरशाद अली, सनाउल्लाह, नूर हसन सिवानी समेत सैकड़ो की तादाद में खेलप्रेमी तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.