सीवान : राज्य स्तरीय स्कूली बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले की बेटियों ने विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
अभिषेक श्रीवास्तव
नवादा जिले के हरीशचंद्र स्टेडियम में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक आयोजित कला संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से राज्य स्तरीय स्कूली बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में सीवान की बेटियों ने अंडर 14 एवं अंडर 17आयु वर्ग में सारे विरोधी टीमो को पछाड़ते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर सीवान को चैम्पियन बना जिलेवासियो को गौरवान्वित किया है.
बताते चले कि इस राज्य प्रतियोगिता मे बिहार के 22 जिलों की अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्गों की बालिका टीमों ने भाग लिया था. जिसमे सीवान की बेटियों ने अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्गों में राज्य चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया. जबकि अंडर 19 आयु वर्ग की बालिका टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया.
सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि विजेता टीमों के लिए खुशबु, चंदा, रागिनी, सिन्धु, निभा, गायत्री, मधु, निक्की, रूबी, सोनाली, अंशु, निशा, निकेता, मोनिका, मंजू एवं ज्योती ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. वहीं सुमन एवं निशा का बेहतर कोचिंग भी काम आया. विजेता दोनों टीमों को नवादा के जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
Comments are closed.